तेरी मेरी कहानी ( शायरी )
वोह आग हि क्या जो लग्के बढे नही ,
वोह नशा हि क्या जो सरपे चढे नही ..
नही बनता तब्तक कोहि सच्चा आशिक ,
जब्तक इश्कमे उसको दो -चार पढे नही :D
दिलमे नासहि, कदमोमे सहि
,
जगह तो दि
उसने ..
एह अल्ला तेरा लाख
सुकर है,
कहिँ
से तो सुरुवात
कि उसने ..
मोहब्बतका मतलब इकरार
नही होता,
सिर्फ किसिको देख्न प्यार
नही होता..
यु तोह मिलते
है रोज मोहब्बत
कर्ने वाले,
मोहब्बत
है जिन्दगि , बार
बार नही होता...
जो हस्र हुवा
है लाखोका ,
अपना भी वोह
अन्जाम सहि ..
हमपे तोह कहिँ
इन्जाम लागे है,
तुज्पर
भी कोहि इन्जाम
सहि...
आप हमे भुल्जाओ,
हमे कोहि
गम नही..
जिस दिन हमने
आपको भूलादिया,
समझ लिजियेगा , इस दुनियामे
हम नही..
उन्हे हमसे ये
सिकायत है,
कि हम हर
किसिको देख्कर मुस्कुराते है..
नासमझ है वोह
नसम्झे,
कि
हमे हर चेहरेमे
वोह हि नजर
आते है ..
दीवाने है आपके,इस बातसे
इन्कार नही..
कैसे कहे कि
आपसे प्यार नही..
कुछ तो कसूर
है आपके अदाओका,
अकेले हम हि
गुन्हेगार नही...
दिल मिला है
इश्क कर्ने के लिए,
बस इतना समझ
लिजिये ..
एक से कर्ण
है या ग्यराह
से ,
खुद हि तय
कर लिजिये..
खुदा ने जब तुझे बनाया होगा,
एक सुरूर उसके दिलमे आय होगा..
सोचा होगा क्या दूंगा तोह्फे मे तुझे,
तब जाके उसने मुझे बनाया होगा..
एक सुरूर उसके दिलमे आय होगा..
सोचा होगा क्या दूंगा तोह्फे मे तुझे,
तब जाके उसने मुझे बनाया होगा..
उसके बनाए हर हसी चेहरेसे इश्क कर्णा है,
आखिर मर्ने के बाद कल उसको मुह भी तोह दिखाना है...
Lastly, from #GangsOfWasseypur
हर यार बफादार नही होता,
हर पथ्थर चमकदार नही होता ..
नाजाने बनमे कितने फूल खिले हे ,
लेकिन हर फूल खुस्बुदार नही होता
Comments
Post a Comment
Thanks for the comment! :)